वराणसी: कर्नल विनोद ने किया प्रधान डाकघर विरासत भवन के शिलापट्ट का अनावरण
वाराणसी (जनवार्ता)। वाराणसी के प्रधान डाकघर में स्थापित “विरासत भवन” के शिलापट्ट का अनावरण बुधवार को पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी परिक्षेत्र, कर्नल विनोद कुमार द्वारा विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों, प्रवर अधीक्षक डाकघर राजीव कुमार, सहायक निदेशक परमानंद कुमार, प्रवर डाकपाल राजीव श्रीवास्तव, विभागीय कर्मचारियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में एक भव्य समारोह आयोजित हुआ।
कर्नल विनोद ने अपने संबोधन में कहा, “विरासत भवन डाक विभाग की गौरवशाली परंपरा और ऐतिहासिक धरोहर का प्रतीक है। 1920 में निर्मित यह ब्रिटिशकालीन भवन डाक विभाग की सेवा, संस्कृति और योगदान को जनमानस तक पहुँचाने का माध्यम रहा है।” उन्होंने भवन के ऐतिहासिक महत्व, डिज़ाइन, उपयोगिता और संरक्षण के प्रयासों को साझा करते हुए सभी को इस धरोहर को संरक्षित और सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया।समारोह में रक्षाबंधन के अवसर पर डाक विभाग की विशेष पहल की भी जानकारी दी गई।
कर्नल विनोद ने बताया कि इस वर्ष वाराणसी और आसपास के जिलों के सभी डाकघरों में राखी के विशेष लिफाफे उपलब्ध कराए गए हैं, जिनके माध्यम से लोग आसानी से राखी भेज सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य देशभक्ति और भाईचारे को बढ़ावा देना है, विशेष रूप से देश के वीर सैनिकों और गणमान्य व्यक्तियों तक उनकी बहनों का प्यार भरा राखी संदेश पहुँचाना।