वाराणसी : साइबर ठगों ‘सफायर बेटिंग’ ऐप के नाम पर युवक से ठगे  17 लाख रुपये

वाराणसी : साइबर ठगों ‘सफायर बेटिंग’ ऐप के नाम पर युवक से ठगे  17 लाख रुपये

वाराणसी (जनवार्ता)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव के रहने वाले युवक विशाल को ऑनलाइन निवेश के चक्कर में बड़ा झटका लगा है। ठगों ने ‘सफायर बेटिंग’ नामक फर्जी ऐप के जरिए 15 दिनों में पैसा दोगुना करने का लालच देकर उससे करीब 17 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल के साथ जांच शुरू कर दी है।

rajeshswari

पीड़ित विशाल ने बताया कि करीब एक महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक अज्ञात व्यक्ति से उसकी बातचीत शुरू हुई। उस व्यक्ति ने दावा किया कि ‘सफायर बेटिंग’ ऐप में निवेश करने पर मात्र 15 दिनों में रकम दोगुनी हो जाती है। झांसे में आकर विशाल ने व्हाट्सएप पर मिले लिंक से ऐप डाउनलोड किया और अपनी बैंक डिटेल्स दर्ज कर दीं।

शुरुआत में ठगों ने छोटी-छोटी रकम देकर विश्वास बनाया। फिर धीरे-धीरे अधिक निवेश के लिए उकसाया गया। एक महीने के अंदर विशाल ने अलग-अलग किश्तों में कुल 17 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए। इसमें से कुछ राशि उसने अपने पिता और दोस्तों से भी उधार ली।

जब तय समय बीत गया और न तो मूलधन वापस मिला, न ही कोई मुनाफा, तब विशाल को ठगी का पता चला। तब तक ठग का मोबाइल नंबर बंद हो चुका था, इंस्टाग्राम आईडी डिलीट हो गई थी और ऐप भी बंद हो गया।

मिर्जामुराद थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल की मदद से जालसाजों की तलाश की जा रही है और जल्द उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़े   सड़क हादसे में बुलेट सवार युवक की मौत, परिवार में शोक
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *