वाराणसी: पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ने थाना जंसा का किया वार्षिक निरीक्षण
वराणसी (जनवार्ता) : पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ने थाना जंसा का मंगलवार को वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सलामी गारद में तैनात पुलिसकर्मियों की जांच की और थाना परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई, शस्त्रों के रखरखाव, संचालन और तकनीकी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पुलिस उपायुक्त ने लावारिश वाहनों और मालों के निस्तारण, परिसर की स्वच्छता को उच्च स्तर पर बनाए रखने, रजिस्टरों व रिकॉर्डों को अद्यतन करने के निर्देश दिए। उन्होंने मालखाना, बंदीगृह, भोजनालय, आरक्षी आवास, बैरक, सीसीटीएनएस कक्ष और निर्माणाधीन थाना भवन का भी निरीक्षण किया।
महिला हेल्प डेस्क का दौरा करते हुए उन्होंने तैनात महिला आरक्षियों को प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में नियमित फीडबैक लेने का निर्देश दिया। साथ ही, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के भौतिक सत्यापन, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा निरोधात्मक कार्रवाई के तहत पाबंदी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब, प्रभारी निरीक्षक जंसा और थाने के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।