ज्यादा छुट्टी लेने वाले शिक्षक अलर्ट! वाराणसी DM ने शुरू कराई पोर्टल जांच
वाराणसी (जनवार्ता)| वाराणसी में डीएम सत्येंद्र कुमार ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में शिक्षकों के अत्यधिक अवकाश लेने पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवकाश पोर्टल से विस्तृत रिपोर्ट निकालकर यह जांच की जाए कि क्या सभी छुट्टियां सक्षम स्तर से विधिवत स्वीकृत की गई थीं। डीएम ने स्पष्ट कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियम विरुद्ध अवकाश स्वीकृति पर संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई तय होगी।

बैठक में डीएम ने सीएमओ को जिले के सभी दिव्यांग बच्चों के प्रमाणपत्र बनवाने हेतु विशेष शिविर लगाने का भी निर्देश दिया, ताकि कोई भी पात्र बच्चा सरकारी लाभ से वंचित न रह जाए। गुणवत्तापरक शिक्षा को लेकर की गई समीक्षा में एआरपी की ओर से कम सपोर्टिंग सुपरविजन रिपोर्ट आने पर उन्होंने नाराज़गी जताई। खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया गया कि नवंबर माह में 100 प्रतिशत सुपरविजन हर हाल में पूरा किया जाए। यदि रोस्टर के अनुसार कोई छुट्टी पड़ती है तो उसके अगले कार्य दिवस में अनिवार्य रूप से सुपरविजन करने का निर्देश दिया गया।
निपुण प्लस ऐप की मॉनिटरिंग में अपेक्षित प्रगति न मिलने पर डीएम ने पठन-पाठन पर और अधिक जोर देने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन बच्चों के आधार कार्ड या जन्म प्रमाणपत्र नहीं बने हैं, उनके दस्तावेज़ तत्काल तैयार कराए जाएं और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर एसडीएम से समन्वय स्थापित किया जाए। डीबीटी से जुड़ा कार्य नवंबर माह के भीतर हर स्थिति में पूरा करने के निर्देश भी जारी किए गए।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए डीएम ने विद्यालय परिसर की बाउंड्री की ऊँचाई बढ़ाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि वाराणसी के सभी विकास क्षेत्र को निपुण विकास क्षेत्र घोषित कराना लक्ष्य है, इसलिए सभी विद्यालय यह सुनिश्चित करें कि 80 प्रतिशत से अधिक बच्चे ‘निपुण’ श्रेणी में आ जाएँ।

