वाराणसी: डंपर की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
वाराणसी (जनवार्ता) : वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार 18 वर्षीय अनुराग यादव को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अनुराग यादव, रामपुर चंद्रावती, थाना चौबेपुर का निवासी था और सुबह करीब 5:30 बजे अपने दो साथियों के साथ सुभाष इंटर कॉलेज, चौबेपुर के खेल मैदान में आर्मी भर्ती की तैयारी के लिए जा रहा था।
हादसा बहादुरपुर गांव के पास हुआ, जब गाजीपुर की ओर से आ रहे डंपर ने पीछे से अनुराग को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अनुराग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और शव को सड़क पर रखकर वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। आक्रोशित ग्रामीण चालक की तत्काल गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंचे चौबेपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा और पुलिस बल ने करीब दो घंटे की समझाइश के बाद ग्रामीणों को शांत किया, जिसके बाद मार्ग खोला गया।
पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।