वाराणसी ने दिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी : रविन्द्र जायसवाल

वाराणसी ने दिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी : रविन्द्र जायसवाल

वाराणसी (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, बड़ा लालपुर में राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाते हुए कहा कि वाराणसी की धरती ने हमेशा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं।

rajeshswari

मंत्री ने कहा कि पहले की सरकारें खिलाड़ियों को सुविधाओं से वंचित रखती थीं, यहां तक कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को कभी नंगे पैर खेलना पड़ा। लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खेल और खिलाड़ियों दोनों का सम्मान लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों से देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, डीसीएफ अध्यक्ष राकेश सिंह अलगू, एडीएम शालू कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमल सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   धोनी ने सुधीर चौधरी पर ठोका 100 करोड़ के मानहानि का केस
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *