वाराणसी: जीआरपी ने 43.2 लीटर अवैध शराब के साथ एक तस्कर किया गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता): जीआरपी कैंट पुलिस ने एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर अंशु कुमार को 43.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20506) में की गई।
प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के नेतृत्व में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर ट्रेन के एसी कोच बी-12 में संदिग्ध गतिविधियों की जांच की गई। इस दौरान सीट नंबर 36 पर बैठे अंशु कुमार (20 वर्ष, निवासी बिहटा, थाना बरौनी, जिला बेगूसराय, बिहार) को शक के आधार पर पूछताछ के लिए रोका गया।
तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 240 पाउच (43.2 लीटर) ऑफिसर चॉइस ओरिजिनल व्हिस्की बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 28,800 रुपये है। इसके अलावा, अभियुक्त की जेब से 560 रुपये नकद भी बरामद हुए। गिरफ्तारी रात करीब 1:00 बजे की गई।
आरोपी के खिलाफ थाना जीआरपी कैंट में मुकदमा संख्या 249/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक सोहनपाल वर्मा, हेड कांस्टेबल पवन कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मवीर, हेड कांस्टेबल इरशाद अली, उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल रोहित, कांस्टेबल मनमोहन कुंडू और कांस्टेबल सतीश यादव शामिल थे। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज श्री प्रशांत वर्मा और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी श्री कुंवर प्रभात के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई संपन्न हुई।