वाराणसी: अवैध संबंध के शक में पति ने मफलर से कसकर ली पत्नी की जान

वाराणसी: अवैध संबंध के शक में पति ने मफलर से कसकर ली पत्नी की जान

चेहरा कुचलकर शव छिपाया

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के कैथोर गांव में रविवार की सुबह झाड़ियों में एक महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है। मृतका की शिनाख्त 28 वर्षीय लक्ष्मी मिश्रा के रूप में हुई, जिसे उसके पति प्रदीप मिश्रा (48) ने अवैध संबंध के शक में मफलर से गला कसकर मार डाला और चेहरे पर ईंट से प्रहार कर  बुरी तरह कुचल दिया था।

rajeshswari

पुलिस के अनुसार, प्रदीप मिश्रा  अपनी पत्नी लक्ष्मी को शुक्रवार को अपनी बहन के घर अहिरौली (चंदवक) जाने के नाम पर घर से निकाला था। रास्ते में उसने लक्ष्मी का गला मफलर से कसकर दबाया और चेहरे पर ईंट से कई प्रहार किए। बाद में शव को कैथोर गांव के पास झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया।

रविवार सुबह शव मिलने के बाद पुलिस ने हाथ पर बने दो टैटू के आधार पर शिनाख्त की। जब टीम मृतका के ससुराल पहुंची तो प्रदीप मिश्रा पुलिस को देखते ही फरार हो गया। सोमवार को पुलिस ने उसे महमूदपुर (चोलापुर) के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में प्रदीप ने कबूल किया कि उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति से फोन पर बात करती थी और मना करने पर भी नहीं मानती थी। इसी बात से नाराज होकर उसने हत्या की साजिश रची।

एडीसीपी (क्राइम) नीतू काद्यान ने बताया कि मृतका अपनी उम्र में पति से लगभग 20 वर्ष छोटी थी। प्रदीप की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल मफलर, ईंट और घटना में प्रयुक्त ऑटो भी बरामद कर लिया है।

इसे भी पढ़े   मात्र 1599 रुपये में लॉन्च हुई Boult Sterling स्मार्टवॉच,कई कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध

मामला दर्ज कर जांच जारी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार, उ. नि. पवन कुमार राय, उ. नि. अनिल सिंह, हैड कांस्टेबल कौशल कुमार, कांस्टेबल अमित सिंह, विकास कुमार, आदित्य और जितेंद्र सरोज शामिल थे।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *