वाराणसीः किसान दिवस पर योजनाओं की दी जानकारी
फार्मर रजिस्ट्री व फैमिली आईडी न बनवाने पर अप्रैल से बंद हो जाएगा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ

वाराणसी (जनवार्ता) । विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कृषि, पशुपालन, उद्यान, सिंचाई, मत्स्य, रेशम, वन, गन्ना, सहकारिता समेत 15 से अधिक विभागों के अधिकारी एवं जनपद के सभी विकास खंडों से आए सैकड़ों किसान शामिल हुए।

बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने विभाग की चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसानों को दें और अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करें। उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल ने कहा कि जनपद में कहीं भी खाद-बीज की कोई कमी नहीं है, कमी होने पर तुरंत सूचित करें।

पशुपालन विभाग ने बताया कि बकरी पालन में 90 प्रतिशत तक अनुदान, पांच बकरी पर एक बकरा मुफ्त, सूअर पालन, भेड़ पालन, मुर्गी पालन जैसी योजनाएं चल रही हैं। खुरपका-मुंहपका टीकाकरण निःशुल्क हो रहा है। चारा बीज जई 42 रुपये किलो तथा बरसीम 162 रुपये किलो सभी विकास खंडों पर उपलब्ध है। बीमार पशुओं के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा टोल फ्री नंबर 1962 पर सुबह 9 से शाम 6 बजे तक उपलब्ध है।
उद्यान विभाग ने सब्जी बीज, कीटनाशक, कृषि यंत्र, स्प्रेयर व सिंचाई उपकरणों पर अनुदान तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी।
जिला विकास अधिकारी ने सभी किसानों से तत्काल फार्मर रजिस्ट्री व फैमिली आईडी बनवाने का आग्रह किया। चेतावनी दी कि 1 अप्रैल 2026 से फार्मर रजिस्ट्री न कराने वाले किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि सहित किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि आज केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की जा रही है, जिसका लाइव प्रसारण किसानों ने देखा।
अधिकारियों ने सभी किसानों से हर माह आयोजित होने वाले किसान दिवस में समय से उपस्थित होने का आग्रह किया। साथ ही 23 दिसंबर 2025 को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कृषि भवन कलेक्ट्रेट फार्म चांदपुर में किसान सम्मान दिवस आयोजित होगा, जिसमें सभी किसान आमंत्रित हैं।
सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने किसानों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।

