वाराणसी: महापौर ने किया घाटों का निरीक्षण, स्वच्छता और व्यवस्था के लिए दिए सख्त निर्देश

वाराणसी: महापौर ने किया घाटों का निरीक्षण, स्वच्छता और व्यवस्था के लिए दिए सख्त निर्देश

वाराणसी (जनवार्ता)। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने डाला छठ पर्व की तैयारियों के तहत शनिवार को शहर के प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, समतलीकरण, चेंजिंग रूम सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए।

rajeshswari

महापौर ने घाटों पर चल रहे सिल्ट सफाई, सीवर लाइन, नालियों की सफाई और समतलीकरण कार्यों की प्रगति का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिल्ट सफाई और समतलीकरण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही, सीवर और नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के लिए कहा ताकि गंदा पानी घाटों तक न पहुंचे।

महापौर ने सभी घाटों पर स्ट्रीट लाइट्स की सुचारू व्यवस्था और अवैध होर्डिंग्स, पोस्टरों को तत्काल हटाने के आदेश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि सफाई कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी।

महापौर ने कहा, “नगर निगम का लक्ष्य है कि वाराणसी के सभी घाट स्वच्छ, आकर्षक और पर्यटकों के लिए अनुकूल हों। आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सौंदर्यीकरण कार्य प्राथमिकता के साथ पूरे किए जाएं।”

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त, स्वच्छता अधिकारी और संबंधित अभियंता उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक संगोष्ठी 2025 संपन्न
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *