वाराणसी : लापता महिला और दो माह के बच्चे को पुलिस ने सकुशल किया बरामद
वाराणसी (जनवार्ता)। लालपुर पांडेयपुर चौकी क्षेत्र से 19 अगस्त को लापता हुई एक महिला और उसके दो माह के बच्चे को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पीड़ित शैलेंद्र बिंद, निवासी हुकुलगंज, पांडेयपुर ने चौकी पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी निर्मला अपने नवजात बच्चे के साथ कहीं चली गई है।
चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक प्रवीण सचान और महिला उपनिरीक्षक आकांक्षा मिश्रा ने सर्विलांस की मदद से रिश्तेदारों से संपर्क साधा और कड़ी खोजबीन के बाद महिला व बच्चे को आजमगढ़ के इमिलिया से बरामद किया। पूछताछ में निर्मला ने बताया कि पति से छोटे-मोटे विवाद के कारण नाराज होकर वह सबक सिखाने के इरादे से अपने मामा के घर चली गई थी और मामा को किसी को न बताने की हिदायत दी थी।
पुलिस की सक्रियता से महिला और बच्चा सुरक्षित घर लौट आए। पत्नी और बच्चे को पाकर शैलेंद्र बिंद ने खुशी जताई और पुलिस का आभार व्यक्त किया।