वाराणसी नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: 160 करोड़ की 16 बीघा भूमि कब्जा मुक्त

वाराणसी नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: 160 करोड़ की 16 बीघा भूमि कब्जा मुक्त

वाराणसी(जनवार्ता)।नगर निगम वाराणसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 160 करोड़ रुपये मूल्य की करीब 16 बीघा सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर यह अभियान अगस्त माह में चलाया गया।

सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के तहत चितईपुर, सुसुवाहीं, पोंगलपुर ऐढ़े और फुलवरिया क्षेत्र की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। निगम द्वारा इन सभी स्थानों पर बैरिकेडिंग भी कर दी गई है ताकि दोबारा कब्जा न हो सके।

वहीं, फुलवरिया क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा कब्जा मुक्त भूमि पर अवैध प्लाटिंग शुरू की जा रही थी। सूचना मिलते ही नगर निगम ने जेसीबी से अवैध निर्माण ध्वस्त कर भूमि पर दोबारा कब्जा ले लिया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

#VaranasiNews #NagarNigamVaranasi #IllegalEncroachment #BulldozerAction #LandFreeFromEncroachme #वाराणसी #नगर_निगम #कब्जा_मुक्त_अभियान

इसे भी पढ़े   युवाओं में बढ़ रहा एचआईवी का खतरा

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *