वाराणसी: पुलिस कमिश्नर ने ‘अपना घर आश्रम’ में प्रभुजनों संग मनाई दीपावली
635 असहाय, मूक-बधिर और नेत्रहीन प्रभुजनों के साथ दीप जलाकर साझा की खुशियां
मिष्ठान, फल और उपहार वितरित किए
वाराणसी (जनवार्ता)। दीपावली के पावन अवसर पर वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने समाज के उपेक्षित और असहाय लोगों के बीच जाकर त्योहार की खुशियां साझा कीं। सोमवार शाम वे सामनेघाट स्थित ‘अपना घर आश्रम’ पहुंचे, जहां उन्होंने 635 असहाय, मूक-बधिर और नेत्रहीन प्रभुजनों के साथ दीप प्रज्वलित कर दीपावली का पर्व मनाया।
आश्रम परिसर में पुलिस आयुक्त ने प्रभुजनों के साथ आत्मीय संवाद किया और उनके भोजन, स्वास्थ्य एवं देखभाल से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने आश्रमवासियों को मिष्ठान, फल, दीपक, मोमबत्तियां और उपहार भी वितरित किए।
मोहित अग्रवाल ने कहा कि ‘अपना घर आश्रम’ जैसे संस्थान समाज में मानवता और सेवा की सच्ची मिसाल हैं। उन्होंने कहा— “दीपावली का वास्तविक अर्थ तभी पूरा होता है जब हम दूसरों के जीवन में भी रोशनी भरें।”
पुलिस कमिश्नर ने प्रभुजनों के साथ दीप जलाए, मिठाइयां बांटीं और दीपों की सजावट में सहभागिता कर पूरे परिसर को खुशियों और प्रकाश से भर दिया।