वाराणसी पुलिस महकमे में फेरबदल
3 चौकी प्रभारी थाने से अटैच, 11 दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदला; देह व्यापार कांड से जुड़ा मामला
वाराणसी (जनवार्ता)। कमिश्नरेट वाराणसी के काशी जोन में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। डीसीपी काशी जोन ने तीन चौकी प्रभारियों को थानों से अटैच करते हुए 11 दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई हाल ही में उजागर हुए देह व्यापार प्रकरण से जुड़ी है।
थाना भेलूपुर से चौकी प्रभारी सुंदरपुर मनोज राजपूत, थाना लंका से चौकी प्रभारी महमूरगंज आदित्य कुमार मिश्रा और चौकी प्रभारी अस्सी पार्थ तिवारी को उनके-अपने थानों से अटैच कर दिया गया है। वहीं, चौकी प्रभारी बजरडीहा प्रेमलाल सिंह को सुंदरपुर चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। रोहित त्रिपाठी को चौकी प्रभारी अस्सी बनाया गया है, जबकि नितेश कुमार को महमूरगंज, पवन पांडेय को बजरडीहा, पीयूष को खोजवा और प्रिंस तिवारी को अंबियामंडी चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सूत्रों के अनुसार, एसओजी द्वितीय ने चितईपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर इलाके में दो स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था। इसी तरह, चितईपुर के एक लॉज और महमूरगंज के तुलसीपुर स्थित एक मकान से भी सेक्स रैकेट पकड़ा गया था। माना जा रहा है कि इन्हीं मामलों के कारण सुंदरपुर चौकी प्रभारी मनोज राजपूत और महमूरगंज चौकी प्रभारी आदित्य मिश्रा को उनके थानों से अटैच किया गया है।
डीसीपी ने तीन दरोगाओं के कार्य पर भरोसा जताते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं।