मॉरीशस के पीएम पहुंचे वाराणसी

मॉरीशस के पीएम पहुंचे वाराणसी

कल मोदी से द्विपक्षीय वार्ता

वाराणसी (जनवार्ता)। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम अपने तीन दिवसीय भारत दौरे के तहत बुधवार की शाम को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह में लोकनृत्य, पारंपरिक परिधान और भारत-मॉरीशस की साझा सांस्कृतिक विरासत की झलकियां पेश की गईं।

एयरपोर्ट से नदेसर स्थित होटल ताज तक पूरे मार्ग पर विशेष स्वागत की तैयारियां की गई थीं। संस्कृति विभाग द्वारा छह स्थानों पर मंच सजाए गए, जहां लोकनृत्य और पारंपरिक प्रस्तुतियां दी गईं। छात्र-छात्राएं, महिलाएं, सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधियों ने हाथों में भारत व मॉरीशस के राष्ट्रीय ध्वज थामे स्वागत किया। शाम को रामगुलाम होटल ताज में विश्राम करेंगे।

बुधवार गुरुवार को वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोपहर भोजन करेंगे और द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे। इसके बाद उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक होगी। शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गंगा आरती का नजारा देखने के लिए क्रूज यात्रा प्रमुख आकर्षण रहेगी। रात में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से रात्रिभोज आयोजित किया जाएगा, जिसमें सीएम योगी और राज्यपाल भी शामिल होंगे।

शुक्रवार को सुबह रामगुलाम बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। उसके बाद लगभग 10:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। अयोध्या के कार्यक्रमों के बाद वे दिल्ली रवाना होंगे।

गौरतलब है कि यह रामगुलाम की भारत में पहली द्विपक्षीय यात्रा है, जो 9 से 16 सितंबर तक प्रस्तावित है। इस दौरान वे वाराणसी, अयोध्या और दिल्ली में महत्वपूर्ण मुलाकातों व सांस्कृतिक आयोजनों में हिस्सा लेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इसे भी पढ़े   आये दिन स्वास्थ्य कर्मियों के द्बारा मरीजों के परिजनों से विवाद करके,शुरू किया जाता है इलाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *