वाराणसी: सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स ने पेंशन संबंधी मांगों के लिए सौंपा ज्ञापन
वाराणसी (जनवार्ता) : सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ उत्तर प्रदेश की वाराणसी शाखा/मंडल ने बुधवार को पेंशनर्स की प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर लोक निर्माण विभाग संघ भवन, वरुणापुरम में एकत्रित हुए सेवानिवृत्त इंजीनियर्स ने मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

सभा की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष इंजी. अमरदेव ने की, जिसमें प्रांतीय सलाहकार इंजी. आर.पी. मिश्रा, इंजी. शमसुल आरफीन, इंजी. देवेंद्र लाल श्रीवास्तव, इंजी. नागेंद्र सिंह, इंजी. एस.एन. मणि, इंजी. दयाशंकर सिंह यादव, इंजी. राम कृपाल तिवारी, इंजी. सोमारू राम पाण्डेय, इंजी. बी.एन. सिंह, इंजी. एस.के. वर्मा, इंजी. एस.डी. मिश्रा, इंजी. हीरा लाल सहित कई वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया।
प्रदर्शनकारियों ने आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स को विचारार्थ शामिल करने, राशिकरण (कम्यूटेशन) की कटौती अवधि को 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष 11 माह या 11 वर्ष करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था (ओल्ड पेंशन स्कीम – OPS) को बहाल करने तथा नोशनल इंक्रीमेंट के बकाया एरियर का भुगतान करने की मुख्य मांगें उठाईं।
सभा के बाद सदस्य लोक निर्माण विभाग संघ भवन से सड़क मार्ग से शांतिपूर्वक चलकर मंडलायुक्त/जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और दोनों जगहों पर ज्ञापन सौंपा।
मंडल अध्यक्ष इंजी. एस.एन. मणि और जनपद अध्यक्ष इंजी. अमरदेव ने कहा कि संघ प्रदेशव्यापी अभियान चला रहा है ताकि सेवानिवृत्त इंजीनियर्स की लंबित मांगों पर सरकार ध्यान दे।
यह आयोजन संघ के राज्यव्यापी ज्ञापन अभियान का हिस्सा है, जिसमें आठवें वेतन आयोग और पेंशनर्स के हितों पर जोर दिया जा रहा है।

