वाराणसीः ट्यूशन टीचर ने 9 और 8 साल की सगी बहनों को दिखाई ब्लू फिल्म, गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता) | लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के खजूरी इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाला ट्यूशन टीचर इसकमल (उम्र करीब 20-22 वर्ष) दो सगी बहनों (9 व 8 वर्ष) को घर पर पढ़ाने के बहाने अश्लील वीडियो दिखाता था और उन्हें कपड़े उतारने के लिए उकसाता था। बच्चियों के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पीड़ित बच्चियों के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी ने पड़ोसी इसकमल से बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाने को कहा था। चौथे दिन आरोपी ने बड़ी बहनों को मोबाइल पर ब्लू फिल्म दिखाई और कमरे में ले जाकर छेड़छाड़ की कोशिश की। इसी दौरान मां के आ जाने पर बच्चियां डरते-डरते मां को सब कुछ बता दिया। परिजनों ने तुरंत ट्यूशन बंद कर दिया और आरोपी को घर से भगा दिया।
इसके बाद आरोपी स्कूल पहुंच गया और खुद को बच्चियों का पिता बताकर उन्हें ले जाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचे और बच्चियों को सुरक्षित घर ले आए। परिजनों ने आरोपी के पिता से भी शिकायत की, लेकिन अगले दिन आरोपी के पिता ने रास्ते में स्कूटी रोककर मारपीट की और एससी/एसटी एक्ट में झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी।
थाना प्रभारी लालपुर पांडेयपुर ने बताया कि आरोपी इसकमल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं, छेड़छाड़ एवं आपराधिक धमकी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि उसके माता-पिता की तलाश की जा रही है।

