वाराणसी : दो सिपाहियों ने साथी पर किया हमला

वाराणसी : दो सिपाहियों ने साथी पर किया हमला

पीड़ित बोला  शराब पीकर दे रहे थे गालियां

*वाराणसी (जनवार्ता)*। लंका थाने में तैनात सिपाही मनोज कुमार सिंह ने अपने दो सीनियर साथियों पर मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

सेना से रिटायर, 2021 में यूपी पुलिस ज्वाइन

फोन कर थाने के पीछे बुलाया

मनोज कुमार सिंह वर्ष 2019 में सेना से रिटायर होने के बाद 2021 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनकी तैनाती लंका थाने में हुई।

मनोज के मुताबिक बुधवार देर रात करीब 9 बजे थाने के ही सिपाही भानु प्रताप और दुर्गेश ने उन्हें फोन कर थाने के पीछे बुलाया। वहां दोनों चारपाई पर शराब पी रहे थे। मनोज ने आरोप लगाया कि दोनों ने उन्हें देखते ही गालियां देनी शुरू कर दीं। जब उन्होंने विरोध किया तो दुर्गेश ने उनकी गर्दन पकड़कर गिरा दिया और दोनों मिलकर मारपीट करने लगे।

वीडियो बनाने पर फिर हमला

पीड़ित ने बताया कि घटना के दौरान कुछ लोग मौजूद थे, जिन्होंने बीच-बचाव कर उन्हें छुड़ाया। इसके बाद जब उन्होंने मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की तो दोनों सिपाहियों ने फिर से उन पर हमला किया। किसी तरह वहां से निकलकर वह थाना पहुंचे और घटना की जानकारी थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा को दी।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

पीड़ित सिपाही ने आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत भी दी है। थाना प्रभारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इसे भी पढ़े   चैत्र नवरात्रि : कन्या पूजन, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व जाने सिर्फ एक क्लिक में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *