वाराणसीः भीड़भाड़ वाले चौराहों पर बनेगी जेब्रा क्रॉसिंग, जाम से राहत की उम्मीद
वाराणसी (जनवार्ता)। शहर के व्यस्त चौराहों पर लगने वाले रोजाना के जाम से निजात दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और वाराणसी नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। शहर के प्रमुख एवं भीड़भाड़ वाले चौराहों पर पेंट से जेब्रा क्रॉसिंग बनाई जा रही है, ताकि पैदल यात्रियों का सुरक्षित आवागमन हो और वाहनों की रफ्तार बनी रहे।

अधिकारियों के अनुसार, शहर में पीडब्ल्यूडी व नगर निगम के अधीन कुल 108 किलोमीटर सड़कें हैं। इनमें 20 से अधिक ऐसे चौराहे हैं जहाँ सुबह-शाम भयंकर जाम लगता है। इन चौराहों पर पैदल यात्री अचानक सड़क पार करने लगते हैं, जिससे वाहन चालक अचानक ब्रेक लगाते हैं और लंबा जाम लग जाता है। जेब्रा क्रॉसिंग बनने से पैदल यात्री निर्धारित स्थान से ही सड़क पार करेंगे, जिससे यातायात सुगम होगा।
पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “कई प्रमुख चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाने का काम शुरू हो चुका है। विशेष पेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है जो लंबे समय तक टिकाऊ रहेगा। इससे न केवल जाम की समस्या कम होगी, बल्कि राहगीरों की सुरक्षा भी बढ़ेगी।
नगर निगम के आयुक्त ने कहा कि यह पहल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत यातायात सुधार का हिस्सा है। आने वाले दिनों में और चौराहों को चिह्नित कर उन पर भी जेब्रा क्रॉसिंग बनाई जाएगी।
शहरवासियों ने इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि पुराने वाराणसी की संकरी गलियों व व्यस्त चौराहों पर इससे वाकई राहत मिलेगी।

