वीडीए का बड़ा एक्शन, 64 बीघा में फैली अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
वाराणसी (जनवार्ता)। वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा के निर्देश पर तथा सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में प्राधिकरण की जोन–1, जोन–2 एवं जोन–3 की प्रवर्तन टीमों ने संयुक्त रूप से अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विशेष अभियान रविवार को चलाया। जिसको लेकर एक प्रेसवार्ता वीडीए परिसर में आयोजित हुई। जिसमें वीडीए उपाध्यक्ष ने जनवार्ता की टीम से बातचीत में बताया कि कुल लगभग 64 बीघा क्षेत्रफल में फैली अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण की सख्त कार्रवाई की गई। इसमें जोन–1 के अंतर्गत शिवपुर क्षेत्र में तरना, सातोमहुआ, उंदी (सुतबलपुर) एवं अनौरा (गोसाईपुर) में बिना स्वीकृत ले-आउट विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई और जोन–2 के सारनाथ क्षेत्र में हिरावानपुर, हवेलिया क्रासिंग, सिंहपुर, हदयपुर एवं साईं उदयपुर सहित विभिन्न स्थलों पर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गई। उन्होंने बताया कि जोन–3 के दशाश्वमेध क्षेत्र अंतर्गत मोहनसराय (मिल्किचक) में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला।


इसमें प्राधिकरण द्वारा पूर्व में उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम–1973 की धारा 27 के तहत नोटिस जारी किया गया था। उस नोटिस एवं सार्वजनिक उद्घोषणा के पश्चात धारा 27(1) के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई दिक्कत आने पर मेरे ऑफिस सुबह 10 बजे से 12 बजे तक मुझसे मिल सकते हैं। भूमि क्रय से पूर्व लैंडयूज अवश्य जांचें, केवल स्वीकृत ले-आउट वाले प्लॉट ही खरीदें तथा बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण न करें,अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

