उपराष्ट्रपति 31 को नाटकोटटम धर्मशाला का करेंगे लोकार्पण
वाराणसी (जनवार्ता) । उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन 31 अक्टूबर को वाराणसी के संक्षिप्त दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे विश्वनाथ धाम परिसर में सिगरा क्षेत्र की नाटकोटटम धर्मशाला का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

उपराष्ट्रपति दोपहर तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वे सीधे श्री काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे और मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।
तत्पश्चात सिगरा स्थित नाटकोटटम धर्मशाला के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। शाम पांच बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम के बाद वे शाम सात बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। कुल चार घंटे के दौरे में उपराष्ट्रपति धार्मिक और विकासात्मक दोनों आयोजनों से जुड़ेंगे।

