मंदिरों से घंटे चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

मंदिरों से घंटे चुराने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

24 पीतल के घंटे सहित जेवरात बरामद

वाराणसी (जनवार्ता) । मण्डुवाडीह थाना क्षेत्र में विभिन्न मंदिरों और एक घर से चोरी की कई घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बलराम मिश्रा उर्फ कल्लू मिश्रा (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से चोलापुर का रहने वाला है और वर्तमान में लोहता क्षेत्र में रहता है।

rajeshswari

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत मुखबिर की सूचना पर मण्डुवाडीह पुलिस टीम ने गुरुवार सुबह करीब 5:45 बजे नाथूपुर क्रॉसिंग गेट के पास से आरोपी को दबोचा। उसके कब्जे से 24 पीतल के मंदिर घंटे, एक सोने की चेन, गलाया हुआ चांदी का सामान (88 ग्राम), लोहा काटने का कटर, 1580 रुपये नकद और एक स्कूटी बरामद की गई।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह भुल्लनपुर, बीएलडब्ल्यू, कंदवा आदि इलाकों में रेकी कर सुनसान मंदिरों और बंद घरों को निशाना बनाता था। बरामद घंटे नाथूपुर शिव मंदिर, डीहबाबा मंदिर और भुल्लनपुर के रामजियावन बीर बाबा मंदिर से चुराए गए थे। वहीं, चेन और चांदी के जेवरात बीएलडब्ल्यू क्वार्टर से चोरी किए गए थे, जिन्हें उसने बेच दिया या गला दिया। नकदी खर्च कर दी गई थी। वह घंटों को बेचने की फिराक में था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

ये चोरियां दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में हुई थीं। 12 दिसंबर 2025 को बीएलडब्ल्यू में घर से जेवरात और नकदी चोरी हुई। 3 जनवरी 2026 को नाथूपुर शिव मंदिर से घंटे चोरी हुए। 7 जनवरी 2026 को नाथूपुर सब्जी मंडी के डीहबाबा मंदिर और भुल्लनपुर के रामजियावन मंदिर से घंटे चोरी हुए।

इसे भी पढ़े   बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

इनके अलावा आरोपी पर सारनाथ थाने में भी पुराने चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *