चोरी की मोटरसाइकिलों संग पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर
वाराणसी (जनवार्ता): कैण्ट थाना पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत वाहन चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 19 वर्षीय अब्दुल्ला शेख उर्फ सम्राट, निवासी नई बस्ती, आवास विकास कॉलोनी, पाण्डेयपुर, वाराणसी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें और एक मास्टर चाबी बरामद की है।
गिरफ्तारी गुरुवार देर रात करीब 12:40 बजे हजरत बाबा अली बक्स शहीद मजार के पास की गई। बरामद वाहनों में एक स्प्लेंडर प्लस (नंबर UP65EV8677) और एक स्प्लेंडर बाइक (नंबर UP65CJ3629) शामिल हैं। इसके साथ ही चोरी में प्रयुक्त एक चाबी भी जब्त की गई।
पुलिस के अनुसार, अब्दुल्ला शेख शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ कैण्ट व सिगरा थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से वाराणसी और आसपास के इलाकों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह, शान्तनु मिश्रा और पुलिस टीम शामिल रही।