शातिर ठग शरद भार्गव सोनीपत से गिरफ्तार
वाराणसी के कारोबारियों को लगाया 7 करोड़ का चूना
वाराणसी (जनवार्ता)। जिले के कारोबारी वर्ग से सात करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाला कुख्यात ठग शरद भार्गव को लंका पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया। शरद पर शहर के चार थाना क्षेत्रों में पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, शरद पहले लंका थाना क्षेत्र के विनायका रेजीडेंसी में किराये पर रहता था, लेकिन ठगी के पैसों से उसने सोनीपत में आलीशान फ्लैट खरीदकर ऐशोआराम की जिंदगी जी रहा था।
लंका पुलिस ने मुखबिर और सर्विलांस की मदद से शरद की लोकेशन ट्रेस कर शनिवार को उसे धर दबोचा। रविवार को डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने मीडिया के सामने आरोपी को पेश करते हुए बताया कि शरद की पत्नी भी इस संगठित ठगी गिरोह में सक्रिय भूमिका निभा रही है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज कर दी है। डीसीपी ने कहा कि शरद के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और अन्य संलिप्त लोगों की पहचान के लिए जांच जारी है।
पुलिस के मुताबिक, शरद ने कारोबारियों को झांसा देकर बड़े पैमाने पर ठगी की। उसका गिरोह सुनियोजित तरीके से काम करता था। इस गिरफ्तारी से कारोबारी वर्ग में राहत की सांस है, लेकिन पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।