काशी के कवि अमित कुमार अंजान को ‘विद्या वाचस्पति’ मानद सम्मान

काशी के कवि अमित कुमार अंजान को ‘विद्या वाचस्पति’ मानद सम्मान

वाराणसी (जनवार्ता) । महामना मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के पावन अवसर पर काशी सेवा समिति रामकटोरा के मालवीय सभागार में अखिल भारतीय काव्य संगम एवं सम्मान समारोह-2025 का आयोजन किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में देशभर से आए कवियों ने अपनी रचनाओं से समां बांधा।

rajeshswari

समारोह की मुख्य आकर्षण रही काशी के प्रतिष्ठित कवि अमित कुमार अंजान का सम्मान। काशी हिंदी विद्यापीठ ने उन्हें हिंदी साहित्य और काव्य साधना में उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष ‘विद्या वाचस्पति’ मानद सम्मान से विभूषित किया। सम्मान स्वरूप उन्हें प्रशस्ति पत्र, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारों, कवियों और विद्वानों की बड़ी संख्या ने आयोजन को और अधिक भव्य बना दिया। काशी हिंदी विद्यापीठ के इस प्रयास ने भारतीय साहित्यिक परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित एवं प्रोत्साहित करने का संकल्प व्यक्त किया।

आयोजकों ने बताया कि ऐसे समारोह हिंदी भाषा और साहित्य के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अमित कुमार अंजान ने सम्मान प्राप्त करने के बाद कहा कि यह सम्मान उन्हें आगे और बेहतर रचना के लिए प्रेरित करेगा।

इसे भी पढ़े   सांसद वीरेंद्र सिंह ने किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम से की मुलाकात, एक्सप्रेस-वे रूट और खाद संकट पर जताई गहरी चिंता
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *