रामनगर में जल संकट और प्रधान पति के दुर्व्यवहार से भड़के ग्रामीण

रामनगर में जल संकट और प्रधान पति के दुर्व्यवहार से भड़के ग्रामीण

पुलिस से झड़प, तीन थानों की जीपें क्षतिग्रस्त

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) । रामनगर क्षेत्र में लंबे समय से पानी की किल्लत और कथित तौर पर प्रधान पति के दुर्व्यवहार से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार रात दुर्गा मंदिर पंचवटी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारी धरना खत्म करने को तैयार नहीं थे, जिसके चलते पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और देखते-ही-देखते मामला गुरिल्ला युद्ध जैसे हालात में बदल गया।

आक्रोशित भीड़ ने तीन थानों की पुलिस जीपों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। डीसीपी गौरव वंशवाल के नेतृत्व में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई शुरू की। देर रात तक कई थानों के अधिकारी और भारी पुलिस बल तैनात रहा।

ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में कई दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है और शिकायत करने पर प्रधान पति द्वारा अभद्रता की जाती है। इसी बात को लेकर शनिवार शाम से ग्रामीण सड़क पर डटे थे। पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने हिंसा भड़काई।

फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और क्षतिग्रस्त वाहनों के साथ-साथ उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और जलापूर्ति समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।

इसे भी पढ़े   नवरात्र के पहले दिन मां लक्ष्मी का हुआ भव्य श्रृंगार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *