मूसलाधार बारिश से सरोज बस्ती के ग्रामीणों जीवन अस्त-व्यस्त

मूसलाधार बारिश से सरोज बस्ती के ग्रामीणों  जीवन अस्त-व्यस्त

वाराणसी (जनवार्ता) । बड़ागाँव थाना क्षेत्र के बसनी ग्राम पंचायत स्थित सरोज बस्ती में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की परेशानियाँ बढ़ा दी हैं। पूरे बस्ती में पानी भर गया है, जिससे न सिर्फ घरों में पानी घुस गया है, बल्कि आमजन का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।

स्थानीय निवासियों निखिल सरोज, मुन्ना सरोज, हेमराज, रवि सरोज, मोहित, अशोक, आशीष, विशाल सरोज और गोविंद पाठक सहित कई अन्य लोगों के घरों में घुटनों तक पानी भर चुका है। इस जलभराव के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो गए हैं, बच्चों की पढ़ाई और बुजुर्गों की देखभाल भी मुश्किल हो गई है।

ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यदि यही स्थिति कई दिनों तक बनी रही, तो क्षेत्र में संक्रामक बीमारियाँ फैलने का खतरा उत्पन्न हो सकता है। इससे जन-धन की हानि की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता।

बस्तीवासियों ने क्षेत्रीय विधायक एवं जिला प्रशासन से अविलंब जलनिकासी की समुचित व्यवस्था कराने की माँग की है, ताकि स्थिति सामान्य हो सके और लोगों को राहत मिल सके।

इसे भी पढ़े   सोने चांदी की दुकान से उचक्कागिरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *