वाराणसी सदर तहसील में वकील और लेखपालों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल – वकीलों में आक्रोश
वाराणसी(जनवार्ता)। सदर तहसील परिसर में वकीलों और लेखपालों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में एक बुजुर्ग वकील के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई होती साफ नजर आ रही है।
सूत्रों के अनुसार, किसी विवाद को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। घटना सामने आने के बाद वकील समुदाय में गहरा आक्रोश है। वकील संघ ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि तहसील जैसे संवेदनशील स्थान पर इस प्रकार की घटनाएँ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं और इससे वकीलों की गरिमा आहत होती है।
वकीलों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।