पशुपतेश्वर महादेव मंदिर का विशाल भंडारा संपन्न
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
वाराणसी (जनवार्ता) । सारनाथ क्षेत्र के सत्संग नगर कॉलोनी, अकथा स्थित प्राचीन पशुपतेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सावन मास के अंतिम सोमवार के बाद प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस आयोजन में इस बार भी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। देर रात तक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
मंदिर के महंत सिद्धपीठाधीश्वर बाल योगी महाराज ने बताया कि यह भंडारा मंदिर की परंपरा का हिस्सा है, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ ही दूर-दराज से आने वाले भक्त भी बड़ी संख्या में भाग लेते हैं।
भंडारे के साथ ही मंदिर प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक संध्या भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। डीजे की मधुर धुनों पर प्रस्तुत भक्ति गीतों ने समां बांध दिया। भोजपुरी गायिका प्रियंका राय पायल, कंगना, मोहन पांडे और उनकी टीम ने मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सुभाष चंद्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, अंजली मिश्रा, ओमप्रकाश पांडे, सियाराम पांडे और आनंद राय पिंटू सहित कई विशिष्ट जनों की उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन की सराहना की और आयोजकों को शुभकामनाएं दीं।