स्वयंसेवकों ने दीनदयाल चिकित्सालय में चलाया स्वच्छता अभियान

स्वयंसेवकों ने दीनदयाल चिकित्सालय में चलाया स्वच्छता अभियान

वाराणसी (जनवार्ता)। नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड की ओर से शुक्रवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय परिसर में स्वच्छता पखवारा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान का शुभारंभ अस्पताल के सीएमएस डा.आर.एस राम ने किया।

इस दौरान स्वयंसेवकों ने पूरे अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाकर कचरे का निस्तारण किया तथा मरीजों व उनके परिजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। संयोजन डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय ने किया। इस मौके पर सहायक उप नियंत्रक विवेक कुमार, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा, अजय श्रीवास्तव, अयन बोस, अंजनी कुमार सिंह ब्लड बैंक प्रभारी रमेश राय,राकेश सिंह,गुलशन,शोभा रानी, विद्या सिंह, शैलेन्द्र श्रीवास्तव,मो. वसीम खां, श्याम मोहन मिश्रा, अरुण जायसवाल, उमेश चंद्र वर्मा, योगेश गुप्ता समेत अनेक स्वयंसेवक और चिकित्सालय स्टाफ सक्रिय रूप से शामिल हुए।

इसे भी पढ़े   सड़क हादसे में कुलपति और उनकी पत्नी की मौत, चालक घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *