लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने घर से निकलें मतदाता : डॉ. अंशु सिंह
जीवनदीप में मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वाराणसी (जनवार्ता)। बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रविवार को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम अधिकारी विक्रम प्रताप सिंह ने स्वयंसेवकों को बताया कि 2011 से हर वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य लोगों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना और निर्भीक होकर किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। भारत जैसे विशाल लोकतांत्रिक देश में मतदान करना हर मतदाता का न केवल अधिकार है, बल्कि देश के प्रति उसकी जिम्मेदारी भी है। संस्थान की वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सिंह ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के साथ-साथ नई दिशा देने के लिए सभी मतदाता अपने घर से निकलें, बूथ पर जाएं और अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल करें । कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयंसेवकों को मतदाता शपथ दिलाया और उनको निर्देशित किया कि वे अपने आस-पास के अट्ठारह वर्ष तथा इससे ऊपर आयु वर्ग के सभी लोगों को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ इन्द्रेश चंद्र सिंह, उप प्राचार्य डॉ. अमित सिंह, बीबीए के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार सिंह, खेल प्रशिक्षक डॉ. राजेश यादव सहित अन्य शिक्षक और स्वयंसेवक मौजूद रहे।

