किशोरी को भगाने के मामले में वांछित गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता )। रोहनिया क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त कुणाल राजभर उर्फ कुन्नू को पुलिस ने बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत वरुणा जोन की पुलिस टीम ने केशरीपुर गांव से आरोपी को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ थाना रोहनिया में केस संख्या 138/2025, धारा 137(2), 87 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है।
बताया गया कि पीड़िता की बरामदगी पूर्व में हो चुकी है। आरोपी को कानूनी कार्यवाही के लिए जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उ.नि. कोमल कुमार, का. सुमन्त कुमार रावल थाना रोहनिया शामिल रहे ।