हरहुआ ओवरब्रिज से झरना बनकर बरस रहा पानी

हरहुआ ओवरब्रिज से झरना बनकर बरस रहा पानी

हादसों का बढ़ता जोखिम

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) | वाराणसी के हरहुआ बाजार में लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-31) पर स्थित ओवरब्रिज इन दिनों यात्रियों के लिए आफत बन चुका है। पिछले तीन दिनों की हल्की बारिश ने पुल को मानो झरने में तब्दील कर दिया है। पानी की निकासी के लिए लगी पाइपें खराब हो जाने से ओवरब्रिज के नीचे से लगातार पानी की बौछारें गिर रही हैं, जिससे पैदल चलने वालों, बाइक सवारों और अन्य राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस झरने जैसे पानी से बचने के चक्कर में लोग मुख्य सड़क के बीचोबीच से गुजरने को मजबूर हो रहे हैं, जिससे किसी भी वक्त गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इलाके के निवासियों का आरोप है कि प्रशासन ने अब तक इस मुद्दे का कोई पक्का हल नहीं निकाला है।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि कुछ माह पहले राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने पाइपों की लीकेज सुधारने का काम कराया था, मगर जल्द ही वे फिर से खराब हो गईं। प्लास्टिक पाइपों से निरंतर टपकते पानी ने सड़क को फिसलन भरा बना दिया है, जो वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।

गुमनामी की शर्त पर एनएचएआई के एक अधिकारी ने खुलासा किया, “ठेकेदार ने काम में लापरवाही बरती, पाइपों में ब्लॉकेज और प्रेशर बढ़ने से वे कई जगहों से फट चुके हैं।”

इस मामले पर एनएचएआई के मेंटेनेंस प्रभारी कन्हैया गुप्ता ने कहा, “हाल ही में सभी पाइपों की रिपेयरिंग पूरी कर ली गई थी और लीकेज रोक दिया गया था, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने समस्या को फिर से जन्म दे दिया है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पाइपों की क्लीनिंग कर निकासी सिस्टम को ठीक किया जाएगा।

इसे भी पढ़े   गंगा आरती ने मॉरीशस के पीएम का मोहा मन

स्थानीय लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि हर बारिश में ओवरब्रिज के ‘झरना’ बनने की इस समस्या का स्थायी निदान हो, ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा बनी रहे।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *