बालिकाओं की कबड्डी में छाई जोश की लहर: 36 टीमों ने दिखाई धमाकेदार प्रतिभा

बालिकाओं की कबड्डी में छाई जोश की लहर: 36 टीमों ने दिखाई धमाकेदार प्रतिभा

वाराणसी  (जनवार्ता) | खेलो इंडिया जीतो इंडिया की भावना को साकार करते हुए रविवार को गजाधरपुर केवलपुर में न्यू स्टार स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय फ्री शील्ड बालिका कबड्डी प्रतियोगिता ने क्षेत्र में खेल उत्साह का नया कीर्तिमान रचा।

rajeshswari

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य ने किया। विशिष्ट अतिथि अमित सिंह बंटी, भीम सिंह मौर्य, अमित पटेल और शशी पटेल ने भी फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम मौर्य ने युवा बालिकाओं के जोश और लगन की जमकर तारीफ की तथा कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं ही लड़कियों को आत्मविश्वास और खेल भावना से भरपूर बनाती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस प्रतियोगिता में वाराणसी सहित गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, झारखंड, प्रयागराज, भदोही और आसपास के अन्य जिलों से कुल 36 टीमें शामिल हुईं। बालिका खिलाड़ियों ने मैदान पर अपनी शानदार रेड, टैकल और टीमवर्क से दर्शकों का दिल जीत लिया।

आयोजक किशन राजपाल (पूर्व प्रधान) ने बताया कि विजेता टीम को 10,000 रुपये, उपविजेता को 7,000 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त टीम को 1,500 रुपये नकद के साथ शील्ड और मेडल प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम उर्फ जग्गू पाल ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर हार्दिक स्वागत किया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान मंगरु यादव, अच्छे लाल सोनकर, संदीप गुप्ता, गणेश यादव, वीरेंद्र पाल, डॉ. गुड्डू, रोशन सोनकर, इरफान, राजकुमार प्रजापति, बचाऊ पटेल, सुरेंद्र राजभर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   वरुणा नदी में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने

यह प्रतियोगिता न केवल बालिकाओं के खेल कौशल को निखारने में सफल रही, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और टीम स्पिरिट जगाने की दिशा में भी एक यादगार कदम साबित हुई।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *