रक्तदान अभियान के अंतिम दिन सारनाथ में व्यापक सहभागिता
सारनाथ/वाराणसी (जनवार्ता)| ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा एक लाख यूनिट रक्त संकलन के लक्ष्य के साथ चलाए जा रहे रक्तदान अभियान के अंतिम दिन सारनाथ क्षेत्रीय कार्यालय में उत्साहपूर्ण सहभागिता रही। प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने रिबन काटकर शिविर का उद्घाटन किया और कहा कि रक्त का एक-एक बूंद अमृत तुल्य जीवनदायिनी है।
संस्था की क्षेत्रीय निदेशिका ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी ने आशिर्वचन देते हुए मानवता की रक्षा और सद्भावना के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में पूर्व सीएमओ डॉ. वी.वी. सिंह, डॉ. के.पी. जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख विनोद उपाध्याय, समाजसेवी पवन पांडेय सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत तिलक, माला व शॉल से किया गया। रक्तदाताओं को संस्था की ओर से प्रमाणपत्र प्रदान किए गए तथा 13 रक्तदाताओं को लाने वाले दिनेश सिंह राठौर को विशेष सम्मान दिया गया। आयोजन में ब्र.कु. गंगाधर, संदीप, दिनेश, रामेश्वर तिवारी सहित अनेक सहयोगियों का योगदान रहा।