विद्युत मजदूर पंचायत के प्रयास से स्व. मनोज प्रजापति की पत्नी को मिली 10.5 लाख की आर्थिक सहायता
पेंशन भी सुनिश्चित
वाराणसी (जनवार्ता) : विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश के अथक प्रयासों से 33/11 के.वी. विद्युत उपकेंद्र डी.पी.एच., वाराणसी में कार्यरत कुशल श्रमिक स्व. मनोज प्रजापति की पत्नी को 10 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसके साथ ही उनके परिवार को पेंशन की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है।
रविवार को स्व. मनोज प्रजापति की विद्युत स्पर्शाघात से मृत्यु हो गई थी। इसके बाद पावर कॉरपोरेशन द्वारा सहायता राशि देने में देरी की जा रही थी। विद्युत मजदूर पंचायत के जिलाध्यक्ष विजय सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उनके प्रयासों से निदेशक (तकनीकी), मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता हरकत में आए। देर शाम तक पावर कॉरपोरेशन के आदेशानुसार स्व. मनोज प्रजापति की पत्नी के खाते में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम से 10 लाख रुपये ऑनलाइन हस्तांतरित किए गए, साथ ही 50 हजार रुपये नकद अंत्येष्टि के लिए प्रदान किए गए। इसके बाद परिजन शव को अंत्येष्टि के लिए ले जा सके।
पूर्वांचल मंत्री अंकुर पाण्डेय ने बताया कि पावर कॉरपोरेशन में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों का ई.पी.एफ. और ई.एस.आई.सी. जमा होता है, जिसके तहत दुर्घटना में मृत्यु होने पर आश्रित को पेंशन के साथ-साथ अधिकतम 7 लाख रुपये तक का ई.पी.एफ. क्लेम भी मिलता है।
विद्युत मजदूर पंचायत ने इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और मृतक के परिवार के साथ हर संभव सहयोग का वादा किया है। पंचायत ने ऐसी विद्युत दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शीघ्र ही पूर्वांचल के प्रबंध निदेशक से मुलाकात करने और सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करने के लिए कार्ययोजना बनाने की मांग की है। साथ ही, प्रत्येक विद्युत उपकेंद्र पर सुरक्षा उपकरणों की जांच के लिए कमेटी गठन की मांग भी की जाएगी।