रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत

रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत

वाराणसी  (जनवार्ता)। सेवापुरी क्षेत्र के जंसा थाना अंतर्गत सोनबरसा गांव के पास रविवार सुबह करीब 9 बजे एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। रेलवे ट्रैक पार कर रही एक महिला तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

rajeshswari

मृतका की पहचान खेमापुर गांव निवासी माधुरी देवी (उम्र करीब 40 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि माधुरी देवी रोजाना की तरह सुबह सोनबरसा गांव में स्थित एक दोना-पत्तल कारखाने में मजदूरी करने जा रही थीं। वे पैदल ही रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाराणसी से भदोही की ओर जा रही एक ट्रेन के गुजरते ही दूसरी पटरी पर भदोही से वाराणसी आ रही तेज रफ्तार ट्रेन आ गई। ट्रेनों के बीच का गैप बहुत कम था, इस कारण माधुरी देवी दूसरी पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गईं। हादसा इतना भयानक था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत जंसा पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

माधुरी देवी दो पुत्रों की मां थीं। उनके पति की पहले ही मौत हो चुकी है। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि इस जगह अक्सर लोग ट्रैक पार करते हैं क्योंकि यहां कोई फुट ओवरब्रिज या अंडरपास नहीं है।

घटना के संबंध में जीआरपी व आरपीएफ ने भी मौका-मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़े   बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आया बालक,मौत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *