श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज में रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर निकाली महिला सशक्तिकरण जागरूकता रैली

श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज में रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर निकाली महिला सशक्तिकरण जागरूकता रैली

वाराणसी  (जनवार्ता): श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज, परमानंदपुर के कॉलेज परिसर में बुधवार को रानी लक्ष्मीबाई की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मिशन शक्ति एवं महिला अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में “महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण” विषय पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

rajeshswari

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दुष्यंत सिंह एवं मुख्य अनुशासन नियंता डॉ. नंदिनी पटेल द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से हुआ।

प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि रानी लक्ष्मीबाई आज की महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अपने राज्य की रक्षा की और अंतिम समय तक वीरता का परिचय दिया। वर्तमान में चल रहा मिशन शक्ति अभियान भी रानी लक्ष्मीबाई के ही आदर्शों पर आधारित है। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर महिलाओं को सशक्त बनाना होगा।

मिशन शक्ति की कॉलेज समन्वयक डॉ. श्रृंखला ने कहा कि महिला सुरक्षा केवल सरकार या पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक का दायित्व है। जब महिलाएं सुरक्षित महसूस करेंगी, तभी वे शिक्षा, अर्थव्यवस्था एवं समाज के हर क्षेत्र में अपनी पूरी क्षमता से योगदान दे सकेंगी।

इसके उपरांत कॉलेज की सैकड़ों छात्राओं एवं प्राध्यापिकाओं ने परमानंदपुर गांव में जोरदार जागरूकता रैली निकाली। छात्राओं ने हाथों में पोस्टर, बैनर और नारे लगाते हुए आमजन को महिलाओं के अधिकार, शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया। रैली में भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष भी शामिल हुए और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

इसे भी पढ़े   वाराणसी में यदुवंशी राम शिक्षा जगत और पर्यावरण के लिए बने मिशाल

रैली में डॉ. श्रृंखला, डॉ. बंदना, डॉ. अपर्णा शुक्ला, डॉ. नंदिनी पटेल, डॉ. दुर्गा गौतम, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. सुधा यादव, डॉ. सुमन सिंह, श्रीमती शोभा प्रजापति, श्रीमती मीनाक्षी मधुर सहित कॉलेज के अनेक प्रवक्तागण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *