महिला आयोग की सदस्य ने की जनसुनवाई
महिला कैदियों व चिकित्सालय का भी किया निरीक्षण
वाराणसी (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में जनसुनवाई कर महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में आए कुल 10 मामलों में से एक निराश्रित महिला पेंशन प्रकरण का मौके पर निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष मामलों को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निपटारे हेतु संबंधित विभागों को सौंपा गया।
सदस्या ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला संबंधित शिकायतों को पूरी संवेदनशीलता के साथ लेते हुए हीलाहवाली से बचें। साथ ही, आगामी दौरों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ब्लॉक स्तरीय चौपाल आयोजन की योजना भी घोषित की।
जनसुनवाई के बाद गीता विश्वकर्मा ने जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्र के साथ जिला कारागार का निरीक्षण कर महिला बैरक में निरुद्ध कैदियों से संवाद किया। उन्होंने कैदियों के रहन-सहन, दवा और भोजन की व्यवस्था का जायजा लिया और जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि महिला बैरक को “महिला सुधार गृह” के रूप में अंकित किया जाए तथा जरूरतमंद कैदियों को अधिवक्ता की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
इसके पश्चात पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय के महिला विंग और वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, एक्सपायरी तिथि की निगरानी और भर्ती महिलाओं को समुचित इलाज सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
निरीक्षण और जनसुनवाई में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी, अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध नम्रता श्रीवास्तव, एसीपी सारनाथ, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, महिला थाना प्रभारी, वन स्टॉप सेंटर प्रबंधक समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।