महिला हेल्प डेस्क की पहल से पारिवारिक विवाद का शांतिपूर्ण समाधान

महिला हेल्प डेस्क की पहल से पारिवारिक विवाद का शांतिपूर्ण समाधान

वाराणसी  (जनवार्ता)। कमिश्नरेट वाराणसी के गोमती जोन अंतर्गत बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक पारिवारिक विवाद को महिला हेल्प डेस्क की सक्रिय मध्यस्थता से सफलतापूर्वक सुलझा लिया गया।

थाना बड़ागांव पर नीतू पत्नी आकाश कुमार, निवासी हरिपुर कनियर ने अपने ससुराल पक्ष द्वारा मानसिक उत्पीड़न किए जाने के आरोप में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक बड़ागांव के निर्देशन में जांच शुरू की गई। पुलिस द्वारा आवेदिका के पति आकाश कुमार समेत ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों को थाने पर बुलाया गया, जहां महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला उपनिरीक्षक अंकिता सिंह एवं महिला आरक्षी आरती द्वारा दोनों पक्षों के बीच शांतिपूर्ण वार्ता कराई गई।

सघन बातचीत के बाद दोनों पक्ष आपसी सुलह के लिए सहमत हो गए तथा एक लिखित सुलहनामा पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सुलहनामे में यह स्पष्ट किया गया कि भविष्य में नीतू को किसी प्रकार की मानसिक या शारीरिक प्रताड़ना नहीं दी जाएगी। दोनों पक्षों के साथ उपस्थित गवाहों के हस्ताक्षर भी इस दस्तावेज में दर्ज किए गए।

बाद में आवेदिका नीतू को ससुराल पक्ष के साथ सकुशल थाना परिसर से विदा किया गया।

इसे भी पढ़े   वाराणसी के राजघाट मालवीय पुल के पास जल्द ही बनेगा डबल डेकर पुल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *