नाग पंचमी पर महिला कबड्डी व पुरुष कुश्ती दंगल संपन्न
80 वर्षीय पहलवान श्रीधर मिश्रा का दमदार प्रदर्शन
विजेताओं को मिले पुरस्कार
वाराणसी (जनवार्ता) । नाग पंचमी के पावन पर्व पर रोहनिया क्षेत्र के करनाडाड़ी स्थित प्राचीन मनोकामना पूरण महादेव शिव मंदिर परिसर में शिव समिति क्लब द्वारा परंपरागत खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। संतलाल बाबा जी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में महिला कबड्डी, पुरुष कुश्ती दंगल, जोड़ी गदा मुकाबले और भजन प्रतियोगिता ने श्रद्धालुओं और ग्रामीणों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं और पुरुषों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेष आकर्षण का केंद्र रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग पहलवान श्रीधर मिश्रा, जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल ने पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का संचालन वीरू पटेल ने तथा स्वागत रामकिशुन प्रजापति ने किया। आयोजन में प्रमुख रूप से रामकिशुन प्रजापति (अध्यक्ष), संतलाल बाबा जी (कोषाध्यक्ष), पुजारी रिंकू शुक्ला, ओमप्रकाश सिंह, चौथी यादव, नानक पटेल, रत्नेश पटेल, त्रिभुवन पटेल, उमाशंकर, राजेश पाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इससे पूर्व ग्रामीणों ने नाग पंचमी पर्व को बड़े श्रद्धा-भाव से मनाते हुए घर-घर दूध और लावा चढ़ाकर नाग देवता की पूजा-अर्चना की।