टीबी मुक्त भारत अभियान पर कार्यशाला संपन्न

टीबी मुक्त भारत अभियान पर कार्यशाला संपन्न

वाराणसी (जनवार्ता) : टीबी मुक्त भारत अभियान और राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के तहत बुधवार को सिगरा स्थित आर के ग्रांड में पिरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

rajeshswari

कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी और जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ. पियूष राय ने संयुक्त रूप से किया। जिले के सभी सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (STS) और सीनियर टीबी लैब सुपरवाइजर (STLS) ने इसमें सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यशाला में टीबी उन्मूलन से जुड़े नवीन दिशा-निर्देशों, स्क्रीनिंग, निदान और उपचार प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने बताया कि समय पर जांच, उचित उपचार और पोषण सहायता टीबी की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण हैं। पिरामल फाउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि जैनेंद्र पाठक और संतोष सिंह ने संस्था के कार्यों और अनुभवों को साझा किया, जबकि चंद्रशेखर सिंह ने वाराणसी में फाउंडेशन द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी दी।

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने जिले में चल रहे टीबी उन्मूलन कार्यों की समीक्षा की और डीटीओ डॉ. पियूष राय ने सभी STS व STLS को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। डॉ. अन्वीत श्रीवास्तव ने टीबी के प्रकार, उपचार और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

स्वास्थ्य विभाग और पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से आयोजित यह कार्यशाला टीबी उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। कार्यक्रम में जैनेंद्र पाठक, संतोष सिंह, चंद्रशेखर सिंह, रूबी सिंह, अरविंद गुप्ता, अवनीश राय, साक्षी, मृत्युंजय, मनोज सहित कई लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   राष्ट्रीय खेल दिवस: काशी विद्यापीठ में कबड्डी प्रतियोगिता के साथ उत्साहपूर्ण शुरुआत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *