सड़क हादसे में युवा कारोबारी की मौत

सड़क हादसे में युवा कारोबारी की मौत

परिजनों ने हत्या की आशंका जताते किया चक्का जाम

rajeshswari

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज पुलिस चौकी अंतर्गत कपीसा गांव के पास वाराणसी-आजमगढ़ फोरलेन मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में मवईया निवासी 26 वर्षीय युवा व्यवसायी सोनू गुप्ता पुत्र दिलीप गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि बाइक सवार सोनू की मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों ने इसे सामान्य हादसा मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है। उनका आरोप है कि करीब पांच माह पहले पुरानी रंजिश के चलते दानगंज बाजार के कुछ मनबढ़ युवकों ने सोनू के साथ मारपीट की थी और उससे 30 हजार रुपये लूट लिए थे। परिजनों का दावा है कि उसी विवाद का बदला लेने के लिए सोनू की हत्या की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को स्ट्रेचर पर रखकर पहले चोलापुर थाने के सामने और फिर बाईपास पर करीब एक किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। परिजन नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने और संबंधित व्यवसायी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।

मौके पर भारी पुलिस बल के साथ फॉरेंसिक टीम व क्यूआरटी भी पहुंची। काफी समझाने-बुझाने और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद देर रात चक्का जाम खत्म कराया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि कपीसा बाईपास से एक किलोमीटर तक फोरलेन अधर में है और सड़क पर मिट्टी का ढेर होने से आए दिन हादसे होते रहते हैं। हाल ही में मिट्टी का कुछ हिस्सा हटाए जाने से आवागमन शुरू हुआ था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

इसे भी पढ़े   आग से कॉस्मेटिक और कपड़े की दुकान जलकर राख

मृतक सोनू गुप्ता पेशे से मैजिक वैन चालक और खाद्यान्न व्यवसायी था। डेढ़ वर्ष पहले उसकी शादी ढेरही (लखनपुर) निवासी काजल से हुई थी। अचानक हुई मौत से पत्नी सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया। क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *