युवक ने वीडियो कॉल पर फिनायल पीकर दी जान

युवक ने वीडियो कॉल पर फिनायल पीकर दी जान

पत्नी और सास गिरफ्तार

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। पत्नी के कथित अफेयर और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने वीडियो कॉल पर फिनायल पीकर आत्महत्या कर ली। युवक ने मरने से पहले अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उसने पत्नी और सास को जिम्मेदार ठहराया।

मृतक की पहचान जयसिंह के रूप में हुई है। वीडियो में उसने कहा— “मैं जहर खा रहा हूं, इसकी जिम्मेदार मेरी पत्नी और सास हैं। पत्नी का अभिषेक पटेल से अफेयर है और सास मुझे फंसाने की धमकी देती है।” वीडियो देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पिता भोलानाथ ने बताया कि बेटे जयसिंह की शादी 2024 में चोलापुर क्षेत्र निवासी शिवांगी से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी और सास उसे प्रताड़ित करने लगीं। एक माह बाद ही पत्नी मायके चली गई और फिर विदाई नहीं हुई। इस बीच जयसिंह को पत्नी के अफेयर की जानकारी लगी। सास से शिकायत करने पर उल्टा धमकाया गया।

जयसिंह निजी स्कूल में वैन चलाकर परिवार चलाता था। तीन बहनों का इकलौता भाई होने के कारण मानसिक तनाव में था।

पिता की तहरीर पर सारनाथ थाना पुलिस ने पत्नी शिवांगी, सास सुनीता और युवक अभिषेक पटेल के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने पत्नी और सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

इसे भी पढ़े   सोनभद्र : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के दो इनामिया बदमाशों को लगी गोली, 3 फरार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *