युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
वाराणसी (जनवार्ता) । राजातालाब थाना क्षेत्र के कृष्णदत्तपुर गांव में एक 18 वर्षीय युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान आर्यन (18) के रूप में हुई है। बुधवार सुबह करीब 10 बजे वह कमरे से बाहर नहीं निकला। परिजनों ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो आर्यन रस्सी के फंदे से लटका हुआ था।
सूचना मिलते ही राजातालाब पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

