एम्बुलेंस की चपेट में आने से युवक की मौत
आक्रोशित लोगों ने बाबतपुर मार्ग पर लगाया जाम

वाराणसी (जनवार्ता)| शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना भेलुपुर के पास शुक्रवार तड़के सुबह करीब 4 बजे मॉर्निंग वॉक कर रहे 30 वर्षीय युवक की तेज रफ्तार एम्बुलेंस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एम्बुलेंस चालक वाहन सहित फरार हो गया।
मृतक की पहचान बड़ागांव थाना क्षेत्र के भेलका गांव निवासी अनीश यादव (30) पुत्र नंदलाल यादव के रूप में हुई है। अनीश पूर्व प्रधान नंदलाल यादव के बड़े बेटे थे। उनकी शादी को अभी पांच साल ही हुए थे और उनकी 3 साल की एक बेटी है। वह घर के पास ही मोबाइल की दुकान चलाते थे।
हादसे की सूचना मिलते ही गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने वाराणसी-बाबतपुर हाईवे पर तरना के पास चक्काजाम कर दिया। लोगों का गुस्सा इस कदर था कि करीब आधे घंटे तक हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची शिवपुर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा फरार एम्बुलेंस चालक की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन और सड़क सुरक्षा के अभाव में आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर, स्ट्रीट लाइट और पैदल चलने वालों के लिए सुरक्षित जगह बनाने की मांग की है।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

