चोलापुर: नहाते समय गहरे पानी में डूबा युवक, एनडीआरएफ कर रही तलाश
वाराणसी (जनवार्ता)। चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अंतर्गत नियार गांव के वनस्पति घाट पर शुक्रवार को 19 वर्षीय शिवम, पुत्र राजेश, नदी में नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही अजगरा चौकी प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

थानाध्यक्ष चोलापुर ने बताया कि शिवम नियार गांव का निवासी था। हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जो युवक की तलाश में जुटी हुई है। अभी तक शिवम का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव कार्य में जुटी हैं। घटना से गांव में शोक की लहर है।

