टेम्पो-नीलगाय टक्कर, युवक की मौत
चौबेपुर(जनवार्ता )। स्थानीय थाना चौबेपुर क्षेत्र चुमकुनी गांव में एक दुखद सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना टेम्पो और एक नीलगाय की टक्कर के कारण हुई।
जानकारी के अनुसार, दानगंज निवासी जंगली पुत्र संजय आयु लगभग 25 वर्ष रविवार को टेम्पो से सफर कर रहे थे। चुमकुनी गांव में अचानक सड़क पर आए एक नीलगाय से टेम्पो की भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर के प्रभाव से संजय गंभीर रूप से घायल होकर वाहन से नीचे गिर गए स्थानीय लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया और उन्हें एम्बुलेंस द्वारा नरपतपुर ले जाया गया। हालांकि, वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है l


