वाराणसी कैंट स्टेशन पर बिहार निवासी युवक गिरफ्तार
48 बोतल अवैध अंग्रेज़ी शराब बरामद, आबकारी अधिनियम में केस दर्ज
वाराणसी (जनवार्ता)। अवैध तस्करी और चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से एक युवक को दबोच लिया। तलाशी में उसके बैग से 48 बोतल अंग्रेज़ी शराब (After Dark Blue, 180 एमएल) बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 7,200 रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार 21 अगस्त की शाम करीब 6:50 बजे प्लेटफार्म नंबर–1 के काशी साइड नाम पट्टिका के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम दीपक पुत्र संजय यादव निवासी ओरबीघा, थाना मखदूमपुर, जिला जहानाबाद (बिहार), उम्र 20 वर्ष बताया।
बरामदगी के आधार पर थाना जीआरपी कैंट वाराणसी में उसके खिलाफ मु.अ.सं. 223/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बरामद शराब की कुल मात्रा 8.64 लीटर बताई गई है।