युवाओं ने रेड रन मैराथन 2025 में जीते डबल मेडल, प्रदेश में गूंजा नाम

युवाओं ने रेड रन मैराथन 2025 में जीते डबल मेडल, प्रदेश में गूंजा नाम

वाराणसी (जनवार्ता) : उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ द्वारा आयोजित रेड रन मैराथन 2025 का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को लखनऊ में किया गया। इस प्रतियोगिता में वाराणसी के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डबल मेडल हासिल कर शहर का नाम रोशन किया। महिला वर्ग में प्रीति देवी (25 वर्ष) और पुरुष वर्ग में रोहन कुमार (20 वर्ष) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

rajeshswari

वाराणसी के इन दोनों खिलाड़ियों का चयन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पीयूष राय के मार्गदर्शन में दिशा वाराणसी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया था। वाराणसी की टीम ने कोच अरविंद कुमार के नेतृत्व में अरविंद यूथ इंडिया फिजिकल एंड एक्सपोर्ट अकैडमी, वाराणसी के सुपरविजन में इस मैराथन में हिस्सा लिया।

इस शानदार उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अपर परियोजना निदेशक आईएएस रविंद्र कुमार ने वाराणसी टीम की जमकर सराहना की। इस अवसर पर मनीष कुमार सिंह (क्लस्टर प्रोग्राम मैनेजर), पूनम गुप्ता (क्लीनिकल सर्विस ऑफीसर), और चेतन श्रीवास्तव (डीएमडीओ) ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

वाराणसी के खिलाड़ियों की इस जीत से शहर में उत्साह का माहौल है। यह उपलब्धि न केवल युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है, बल्कि पूरे वाराणसी के लिए गर्व का विषय है।

इसे भी पढ़े   मिर्जामुराद : सऊदी अरब में युवक की संदिग्ध मौत, परिवार में शोक की लहर
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *